3 Powerful Tips Friends, मेरे अनुभव से मैने जो सीखा और अंग्रेजी मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये मैने जो तरीके अपनाये वो मैं आज आप के साथ साझा कर रहा हूँ | दोस्तों, हममे से जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं उन्हें लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन भाषा है और इसे सीखने के लिये बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है परंतु सच यह है कि कोई भी भाषा कठिन नहीं होती है बस इतनी सी बात है जो हमें समझनी है, कि, हम जिस भाषा के लगातार संपर्क में रहते हैं वो हमें आसानी से समझ में आने लगती है, जैसा कि मैने पिछले Post में आपसे साझा किया था कि आपकी अपनी मातृभाषा (local language) सीखने के लिये आपको किसी भी तरह कि मशक्कत नही करनी पड़ती क्योकि आप लगातार उसके संपर्क में रहते हैं लेकिन, जब बात अंग्रेजी या किसी दूसरे भाषा की आती है तो चुंकि हमारे आस - पास उस भाषा का प्रयोग नही हो रहा होता है इसलिए हमें उसे बोलने या समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| आज मैं आपसे 3 तरीकों को साझा कर रहा हूँ जिसे अपनाकर बिना किसी कठिनाई के मैं अंग्रेजी में अपनी पकड़ मजबूत कर पाया| 1 . अंग्रेजी अखबार (...
Why we can't speak English? How to speak English fluently and confidently?