3 Powerful Tips Friends, मेरे अनुभव से मैने जो सीखा और अंग्रेजी मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये मैने जो तरीके अपनाये वो मैं आज आप के साथ साझा कर रहा हूँ |
दोस्तों, हममे से जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं उन्हें लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन भाषा है और इसे सीखने के लिये बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है
परंतु सच यह है कि कोई भी भाषा कठिन नहीं होती है बस इतनी सी बात है जो हमें समझनी है, कि, हम जिस भाषा के लगातार संपर्क में रहते हैं वो हमें आसानी से समझ में आने लगती है, जैसा कि मैने पिछले Post में आपसे साझा किया था कि आपकी अपनी मातृभाषा (local language) सीखने के लिये आपको किसी भी तरह कि मशक्कत नही करनी पड़ती क्योकि आप लगातार उसके संपर्क में रहते हैं लेकिन, जब बात अंग्रेजी या किसी दूसरे भाषा की आती है तो चुंकि हमारे आस - पास उस भाषा का प्रयोग नही हो रहा होता है इसलिए हमें उसे बोलने या समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|
आज मैं आपसे 3 तरीकों को साझा कर रहा हूँ जिसे अपनाकर बिना किसी कठिनाई के मैं अंग्रेजी में अपनी पकड़ मजबूत कर पाया|
1. अंग्रेजी अखबार (English News Paper) - दोस्तों जब मैं 5th class में था तब मैं Indian Express नाम का अखबार रोज पढ़ा करता था... क्यों?
अखबार की जो भाषा होती है वो दिनचर्या की भाषा होती है| जब हम अखबार पढ़ते हैं तो हमें ऐसा महसुस होता है कि हम किसी से उस समाचार के बारे में चर्चा कर रहे हैं, अब जब यही समाचार आप अंग्रेजी में पढ़ते हैं तो आपको लग रहा होता कि आप उस समाचार के बारे में अंग्रेजी में चर्चा कर रहे हैं यही मेरे साथ होता था और लगातार पढ़ते रहने के कारण मुझे ना सिर्फ समाचार की जानकारी हो जाती थी बल्कि इससे मेरी अंग्रेजी दिन प्रतिदिन मजबूत होती गयी |
अब तो आप Amazon पे online shopping करके अपने पसंद की किताबें बहुत ही आसानी से मंगा सकतेे हैं और बिना किसी दिक्कत के अपना अभ्यास जारी रख सकते हैं |
तो आज से ही आप थोड़ा समय निकाल कर English News Paper पड़ना शुरू करिये साथ ही इस तरिके के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में साझा जरूर करें
2. अंग्रेजी न्यूज चैनल (English News Channel)
दोस्तों दूसरा तरीका जिससे मुझे बहुत ज्यादा सफलता मिली वो है अंग्रेजी न्यूज चैनल, मैं जब छोटा था तो दूरदर्शन पे अंग्रेजी न्यूज को मै किसी भी दिन miss नहीं करता था, अब अखबार तो आप अंग्रेजी में पढ़ ही रहे हैं लेकिन उसके साथ जब आप न्यूज चैनल पे reporters को बोलते हुये देखते हैं तो आप हर शब्द का उच्चारण कैसे करना है ये सिखते हैं यह इसलिये भी जरूरी है क्योंकि शुरूआत के दिनों में हमें अंग्रेजी शब्दों के उच्चारण को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अगर हमारे पास सही माध्यम ना हो तो|
आज तो इतने सारे न्यूज चैनल हैं और साथ ही हर चैनल पे लगातार debate चलता है जिसका आप भरपूर फायदा ले सकते हैं | तो आज से ही न्यूज चैनल देखना शुरू करें और हमें बताये कि क्या यह तरीका आपके लिय असरदार होगा?
3. स्वयं से वार्तालाप (Self Talk) दोस्तों हममे से हर ब्यक्ति लगातार अपने आप से बात करता है, जब आप अपने दिमाग में कुछ सोंच रहें होते हैं तो दरअसल में आप अपने आप से बात कर रहे होते हैं, मेरा ब्यक्तिगत अनुभव यह कहता है कि यह सहसे असरदार तरीका है|
मै जब भी अकेले में कुछ सोंच रहा होता हूँ तो मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि मैं अंग्रेजी में ही सोंचू, जब आप ये करना शुरू करेंगे तो आपको समझ आने लगेगा कि sentence कैसे बनाते हैं | तो आज से ये सुनिश्चित कीजिये कि जब भी आप कुछ सोचेंगे तो आप अंग्रेजी में ही सोचेंगे|
दोस्तों, इन 3 आसान तरीकों को आज से ही अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें और देखें कि कैसे आप इसमें बहुत ही कम समय में अपनी पकड़ मजबूत बना पायेंगे |
बने रहें English Acharya के Class में और profile में जाकर "Follow" का बटन दबायें साथ ही हमें ये जरूर बतायें कि ये article आपको कैसा लगा 😊🙏
दीपक तिवारी
English Acharya
Please tell us if this is helpful
जवाब देंहटाएं