नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे इस blog site पे जहा हर post आपके लिये एक नई जानकारी और नया तरीका लेकर आता है|
Friends, जब से हम पैदा होते हैं हमारे आस पास का माहौल हिंदी बोलने वालों का होता है या जो भी हमारी local language है वही हमारे आस -पास के सारे लोग बोलते हैं, अब ऐसे में जाहीर सी बात है जो हम अपने आस - पास देखते हैं सुनते हैं वही हम अपनाते (adopt) करते हैं |
मुझे बताईये क्या आपने अपनी local language बोलने से पहले कहीं से उसे बोलना सीखा है? बिल्कुल नहीं और आपको जरूरत भी नहीं है... क्यों?
जब से आप पैदा हुये हैं आपके मम्मी - पापा, चाचा -चाची, भाई - बहन, मोहल्ले में, school में, अखबार मे, TV पर हर जगह आप जो भी देखते या सुनते हैं वो आपकी local language में ही होती है, यही कारण है कि आपको इसमें किसी तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ी और आसानी से आप बोलना सीख गए
अगर इसे हम दूसरे तरीके से समझें तो हममें से किसी को भी अपनी local language समझने या बोलने से पहले किसी भी तरह की grammar की जरूरत नहीं पड़ती है |
अब जब बात अंग्रेजी (English) की आती है तो चूंकि हमारे आस - पास वो माहौल ही नही होता जहां हर कोई सिर्फ और सिर्फ english में बात करे, यही कारण है कि हम English पूरे आत्मविश्वास के साथ नहीं बोल पाते हैं |
अब जब हमें English बोलने की जरूरत पड़ती है तो हम पहले grammar सिखते हैं और फिर धीरे - धीरे English बोलने का प्रयास करते हैं
दोस्तों, जब हम english सिखते हैं तो हम पूरा grammar पड़ लेते हैं लेकिन यहा हमें एक बात समझने की जरूरत है कि English बोलना सिखने के लिये हमें पूरा grammar विस्तार से सिखने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि सिर्फ वही अध्याय (chapters) सिखने की जरूरत है जो हमें english आसानी से बोल पाने में मददगार हो, यही कारण है कि हम उसे "Spoken English" के नाम से ही संबोधित करते हैं |
दोस्तों, इस blog site पे हम उन्ही अध्याय (chapters) को सिखेंगे जिससे हम बहोत जल्दी english में बात करना शुरू कर पायेंगे |
दोस्तों, स्वागत है आपका "English Acharya" के इस classroom में और अगले chapter में जाने से पहले आपका आज का होमवर्क है |
इस लाईन को आपको 5 (पांच) बार पूरे आत्मविश्वास के साथ जोर से बोलना है :
I can speak english fluently and confidently
आई केन स्पिक ईंगलिश फ्लुएंट्ली एन्ड कॉन्फिडेन्ट्ली
I can speak english fluently and confidently
I can speak english fluently and confidently
I can speak english fluently and Confidently
नमस्कार दोस्तों, मिलेंगे अगले अध्याय (chapter) में जहा हम सिखेंगे वाक्य (Sentence) 🙏
दीपक तिवारी
(English Acharya)
Very Nice and easy to understand Sir, for the beginner's who want to learn English, this article will be very helpful.
जवाब देंहटाएंThank you 😊
हटाएं