सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या अंग्रेजी सीखना जरूरी है ll Is it compulsory to learn english?

दोस्तों अक्सर लोग मुझसे यह सवाल जरूर पूछते है कि 

~ क्या अंग्रेजी सीखना जरूरी है ?
~ क्यों मै अपनी मातृभाषा में बात नहीं कर सकता? 
~ क्यों अंग्रेजी मेरी सफलता के लिये इतना जरूरी है? 
क्या जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती वो जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते? 
और एैसे ही अनगिनत सवाल मुझसे तब पुछे जाते हैं जब मैं किसी विश्वविद्यालय या किसी भी शैछणिक संस्थान में सेमिनार को संबोधित करने जाता हूँ |

आप में से भी कई लोगों के दिमाग में निश्चित ही इस तरह के कई सवाल कभी ना कभी जरूर आए होंगे 

दोस्तों इस विषय में अपनी राय आपके सामने लाने से पहले मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं 

~ क्या श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए अंग्रेजी सीखने की जरूरत पड़ी थी? 
~ क्या श्री महेन्द्र सिंह धोनी जी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने के लिए अंग्रेजी सीखने की जरूरत पड़ी थी? 
~ क्या श्री कपिल देव जी को 1983 का विश्व विजेता बनने के लिए अंग्रेजी सीखने की जरूरत पड़ी थी?

नहीं... इनमें से किसी ने भी अपने क्षेत्र में अपनी पहचान अंग्रेजी की वजह से नहीं बनाई बल्कि अपने काम को पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा करके बनाई जिससे एक बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती है कि सफलता से आपका परिचय आपका अपना आत्मविश्वास और तन्मयता कराती है|
लेकिन आगे चलकर इन्हें भी अंग्रेजी सीखनी पड़ी क्योंकि इन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने आपको ब्यक्त करने के लिए यह जरूरी था |
दोस्तों, अंग्रेजी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया में बोली और समझी जाती है ऐसे में जब तक हम अपने आप को इसमें मजबूत नहीं कर लेते तो कहीं ना कहीं हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैl

साथ ही अगर कोई हमारे सामने अगर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है तो हम स्वाभाविक रूप से उससे प्रभावित हो जाते हैं |
अब आप समझ ही चुके होंगे कि अंग्रेजी का हमारे जीवन में कितना महत्व है तो बने रहिए मेरे साथ और पीयेंगे के कुछ ही दिनों में आपको अंग्रेजी सीखने में मजा आने लगेगा |

दीपक तिवारी
English Acharya

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हम अंग्रेजी क्यों नहीं बोल पाते हैं ?

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे इस  blog site पे जहा हर post आपके लिये एक नई जानकारी और नया तरीका लेकर आता है| Friends, जब से हम पैदा होते हैं हमारे आस पास का माहौल हिंदी बोलने वालों का होता है या जो भी हमारी local language  है वही हमारे आस -पास के सारे लोग बोलते हैं, अब ऐसे में जाहीर सी बात है जो हम अपने आस - पास देखते हैं सुनते हैं वही हम अपनाते (adopt) करते हैं | मुझे बताईये क्या आपने अपनी local language बोलने से पहले कहीं से उसे बोलना सीखा है?  बिल्कुल नहीं और आपको जरूरत भी नहीं है... क्यों?  जब से आप पैदा हुये हैं आपके मम्मी - पापा, चाचा -चाची, भाई - बहन,  मोहल्ले में, school में, अखबार मे, TV पर हर जगह आप जो भी देखते या सुनते हैं वो आपकी local language में ही होती है, यही कारण है कि आपको इसमें किसी तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ी और आसानी से आप बोलना सीख गए अगर इसे हम दूसरे तरीके से समझें तो हममें से किसी को भी अपनी local language समझने या बोलने से पहले किसी भी तरह की grammar की जरूरत नहीं पड़ती ...

3 आसान तरीका अंग्रेजी सीखने का ll 3 Simple way to learn English

3 Powerful Tips Friends, मेरे अनुभव से मैने जो सीखा और अंग्रेजी मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये मैने जो तरीके अपनाये वो मैं आज आप के साथ साझा कर रहा हूँ | दोस्तों, हममे से जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं उन्हें लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन भाषा है और इसे सीखने के लिये बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है   परंतु सच यह है कि कोई भी भाषा कठिन नहीं होती है बस इतनी सी बात है जो हमें समझनी है, कि, हम जिस भाषा के लगातार संपर्क में रहते हैं वो हमें आसानी से समझ में आने लगती है, जैसा कि मैने पिछले Post में आपसे साझा किया था कि आपकी अपनी मातृभाषा (local language) सीखने के लिये आपको किसी भी तरह कि मशक्कत नही करनी पड़ती क्योकि आप लगातार उसके संपर्क में रहते हैं लेकिन, जब बात अंग्रेजी या किसी दूसरे भाषा की आती है तो चुंकि हमारे आस - पास उस भाषा का प्रयोग नही हो रहा होता है इसलिए हमें उसे बोलने या समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| आज मैं आपसे 3 तरीकों को साझा कर रहा हूँ जिसे अपनाकर बिना किसी कठिनाई के मैं अंग्रेजी में अपनी पकड़ मजबूत कर पाया| 1 . अंग्रेजी अखबार (...